ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक, विराट कोहली के साथ हुए अपने विवाद को भूलना ही नहीं चाहते. तभी तो उन्होंने बैंगलोर के टूर्नामेंट से बाहर होते ही कुछ ऐसा किया जो RCB के फैंस को बुरा लगना लाजिमी था. RCB की हार और उसके टुर्नामेंट से बाहर होते ही LSG के पेसर नवीन-उल-हक ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई जिसमें एक आदमी जोर-जोर से हंसता हुआ दिखाई दे रहा है.
IPL 2023: मैच हारा तो क्या हुआ, दिल जीत ले गए विराट कोहली! तस्वीरों में दिखा क्यों कहते हैं 'किंग'
हालांकि, नवीन ने इस पर कुछ कैप्शन तो नहीं दिया लेकिन इन ठहाकों को यूजर्स RCB की हार से कनेक्ट करके देख रहे हैं क्योंकि उसकी स्टोरी की टाइमिंग मैच के जस्ट बाद की थी. कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि नवीन अबतक विराट के साथ हुए विवाद को भूले नहीं हैं और अब मौका मिलते ही उन्होंने इस तरह से उनकी हार का मजाक उड़ाया है.