IPL 2024: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी अगुआई में टीम अपने 8 मुकाबलों में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
संजू की शानदार विकेटकीपिंग और कप्तानी के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने संजू को रोहित के बाद टी20 फोर्मेट का अगला कप्तान बनाने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग की. दरअसल, सोमवार को राजस्थान टीम ने मुंबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिसमे यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसके बाद भज्जी ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "यशस्वी जयसवाल की पारी इस बात का प्रूफ है कि क्लास परमानेंट है. फॉर्म टेंपरेरी है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के नाम पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए. रोहित के बाद भारत के अगले टी twenty कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए. क्या इस बात पर कोई शक है?
बता दें संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सीजन में 62.80 की औसत और 152.42 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. संजू की ताबड़तोड़ बैटिंग और कप्तानी के चलते राजस्थान टीम के खिलाफ अब तक सभी टीमों का हाल बुरा रहा है.
RR vs MI: 'उनके पास हमेशा सही शब्द होते हैं', संदीप शर्मा ने मैच के बाद संजू सैमसन की तारीफ में पढ़े कसीदे