महेंद्र सिंह धोनी की IPL से रिटायरमेंट के कयासों के बीच अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने उन्हें खेलना जारी रखने का सुझाव दिया है. कमेंटेटर केविन पीटरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि धोनी ऐसा कर सकते हैं...अगर उनके घुटने में कुछ दिक्कत है तो वो आराम करके रिकवर हो सकते हैं क्योंकि वो एक फिट एथलीट हैं.
Jofra Archer: एशेज से बाहर हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, चोट बनी समस्या
पीटरसन ने कहा कि सीएसके के मैच के बाद स्टेडियम में उनके फैंस उनकी जय-जयकार बंद नहीं कर सके और उन्हें ये पसंद होना चाहिए, वो इसे क्यों खोना चाहेंगे. वो बोले कि माही को प्रदर्शन की जरुरत नहीं है बस उन्हें एमएस धोनी बने रहना है.