आखिरी के ओवर्स में आए ओडियन स्मिथ के तूफान के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. स्मिथ ने महज 8 गेंदों में 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शाहरुख खान ने 24 रन बनाते हुए उनको बेहतरीन साथ निभाया.
वहीं, भानुका राजपक्षा और धवन ने 43-43 रनों की बेशकीमती पारी खेलते हुए पंजाब को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया. पंजाब ने आईपीएल के इतिहास में यह तीसरी बार 206 रनों के टारगेट को हासिल किया है. जो इस लीग में उनका सबसे बड़ा चेज भी है. वहीं, आरसीबी के खिलाफ पंजाब 206 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने वाली तीसरी टीम भी बनी है.
इससे पहले आरसीबी के नए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 57 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, बतौर बल्लेबाज 8 साल बाद लीग में उतरे कोहली भी लय में दिखे और उन्होंने 29 गेंदों में 41 रन कूटे. आखिरी के ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 14 बॉलों पर 32 रन जड़े. जिसके दम पर बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए.