गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब गुजरात और लखनऊ के बीच टॉस के लिए बाहर आए तो वो अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ काफी बातचीत करते दिए. टॉस के बाद हार्दिक ने कहा, 'यह एक भावुक दिन है क्योंकि आज हमारे पिता को गर्व होता, ये पहली बार हो रहा है, इसलिए हमारे परिवार को गर्व है. आज एक पांड्या जरूर जीतेगा'
Wrestlers Protest: 'टी-शर्ट उठाई और ब्रेस्ट को छुआ'- महिला पहलवानों का बृजभूषण पर आरोप
बता दें कि IPL 2023 में पांड्या ब्रदर्स ने इतिहास रच दिया है क्योंकि दोनों ही भाई अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं. मालूम हो कि जहां हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं तो वहीं केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. चोट की वजह से केएल राहुल WTC फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
दोनों टीमो की बात करें तो टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस की टीम
Wriddhiman Saha(wk), Shubman Gill, Hardik Pandya(c), Vijay Shankar, David Miller, Abhinav Manohar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohit Sharma, Noor Ahmad, Mohammed Shami.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
Quinton de Kock(wk), Kyle Mayers, Deepak Hooda, Karan Sharma, Krunal Pandya(c), Marcus Stoinis, Swapnil Singh, Yash Thakur, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Avesh Khan