बीसीसीआई ने शनिवार को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने कहा कि बुमराह को अब दर्द से राहत है और उन्होंने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकैडमी में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है.
बोर्ड ने बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर के बारे में भी अपडेट देते हुए कहा कि यह बल्लेबाज अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराएगा.
बता दें कि सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे बुमराह एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. यह देखना होगा कि वह दो महीने के अंदर ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए फिट होंगे या नहीं.