IPL 2024 Final, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से पीटकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के खिताब को अपने नाम किया. केकेआर के तेज गेंदबाजों के आगे एसआरएच का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. रही-सही कसर वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी ने पूरी कर दी.
हालांकि, हैदराबाद की हार की कहानी खुद कप्तान पैट कमिंस ने लिखी. कमिंस ने मैच की शुरुआत में ही वो गलती कर डाली, जिसका खामियाजा एसआरएच को भुगतना पड़ा. दरअसल, टॉस का सिक्का पक्ष में उछलने के बावजूद कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
IPL 2024: BCCI ने ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर्स के लिए खोला खजाना, इनाम में मिलेंगे लाखों रुपए
बस यही फैसला हैदराबाद को भारी पड़ गया. चेन्नई में फाइनल मैच से एक दिन पहले ही बारिश हुई थी और पिच में नमी मौजूद थी, जिसका भरपूरा फायदा केकेआर के तेज गेंदबाजों ने उठाया. कमिंस अगर पहले बॉलिंग चुनते, तो शायद खिताबी मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था.