पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गुरुवार को इतिहास रच दिया. रबाडा अब आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL 2023: CSK के खिलाफ जीत पड़ी भारी! बुरे फंसे कप्तान संजू, लगी लाखों की चपत
इस दक्षिण अफ्रीकी बॉलर ने महान लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 64 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. मलिंगा ने यह मुकाम 70 मैचों में हासिल किया था.
रबाडा ने गुजरात के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. आईपीएल में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 81 मैचों में यह कीर्तिमान छुआ है.