शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का दूसरा मैच खेलेगी. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच आईपीएल 2023 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थीं.
IPL 2023: अरिजीत सिंह ने छूए MS Dhoni के पैर, उमड़ पड़ी भावनाएं
ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 के अभियान को उच्च स्तर पर शुरू करना चाहेंगी. पंजाब की टीम ने शिखर धवन को अपना कप्तान नियुक्त किया है जबकि केकेआर को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते नितीश राणा को अंतरिम कप्तान नियुक्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस मैच में मौसम में आए बदलाव के कारण नई गेंद से तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.
बीते कुछ टी-20 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों के द्वारा बड़ा लक्ष्य दर्ज करने के बावजूद दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐमें आज होने वाले मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम को अधिक फायदा मिल सकता है.
बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए हैं. इसमें से 20 बार नाइट राइडर्स तो 10 बार किंग्स ने बाजी मारी है लेकिन आखिरी पांच मैचों की बात करें तो कोलकाता ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. मौसम की बात करें तो बारिश मजा किरकिरा कर सकती है क्योंकि मैच के दौरान 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
एन जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, मंदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्गुसन.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर.