IPL 2024, PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में नवनिर्मित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें प्रभावशाली जीत के साथ इस मुकाबले को खेलने के लिए आ रही हैं. ऐसे में फैंस को एक दिलचस्प मैच देखने को मिल सकता है.
पंजाब की टीम इस समय चार मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. शिखर धवन एंड कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन फिर उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा हालांकि, आखिरी मैच में उन्होंने वापसी की थी.
शशांक सिंह की बेहतरीन पारी के दमपर उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में अविश्वसनीय जीत दर्ज की थी. वहीं SRH की बात करें तो उन्होंने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, खासकर उनका बल्लेबाजी क्रम काफी ज्यादा फॉर्म में नजर आ रहा है.
वर्तमान में दो जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. पैट कमिंस की अगुवाई में हैदराबाद टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत नजर आ रही है. हालांकि, गेंदबाजी विभाग दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जहां पंजाब को डेथ ओवरों में संघर्ष करना पड़ रहा है वहीं सनराइजर्स नई गेंद से लड़खड़ा रही है.
'कानून की कमियों के कारण बच गए श्रीसंत', दिल्ली के पूर्व पुलिस उपायुक्त नीरज कुमार का बड़ा बयान
Hyderabad Vs Punjab Head To Head Records: हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अबतक इन दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 14 मैच हैदराबाद की टीम ने जीते हैं वहीं पंजाब की टीम ने 7 मैच जीतने में कामयाबी पाई है.
PBKS vs SRH Weather Report: मैच के दिन तापमान 22% आर्द्रता और 2.9 किमी/घंटा हवा की गति के साथ 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. विजिबिलिटी 10 किलोमीटर है. खेल के दौरान वर्षा की 37% संभावना है.
PBKS vs SRH Team News: खबर लिखे जाने तक दोनों टीमों में इंजरी को लेकर किसी तरह की कोई खबर नहीं आई है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं ऐसे में दोनों टीमें प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें इस बात की संभावना ना के बराबर है.
SRH Probable probable Playing XI: अभिषेक शर्मा, 2. ट्रैविस हेड, 3. एडेन मार्करम, 4. शाहबाज़ अहमद, 5. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 6. नितीश कुमार रेड्डी, 7. अब्दुल समद, 8. पैट कमिंस (कप्तान), 9. जयदेव उनादकट, 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. टी नटराजन
PBKS Probable probable Playing XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.