पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
IND vs SL: Sri Lanka टीम की बस में दो बुलेट शेल्स मिलने से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर चंडीगढ़ पुलिस
मयंक का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में पंजाब की तरफ से खेलते हुए शानदार रहा है और नियमित कप्तान के चोटिल होने पर वह टीम की अगुवाई भी कर चुके हैं. बता दें कि पंजाब ने मयंक को इस साल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. मयंक ने साल 2011 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वह अबतक इस टूर्नामेंट में 100 मुकाबले खेल चुके हैं.
पंजाब किंग्स ने इस साल रबाडा, धवन, लिविंगस्टोन समेत कई दमदार प्लेयर्स को मेगा ऑक्शन में खरीदा है और टीम को इस सीजन खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.