अंबाती रायडू की तूफानी पारी के बावजदू रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से हराया. पंजाब से मिले 188 रनों के लक्ष्य के जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी.
टीम की ओर से रायडू ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 39 गेंदों पर 79 रन बनाए. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले, शिखर धवन की 59 गेंदों पर खेली गई 88 रनों की नाबाद पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए. धवन के अलावा भानुका राजपक्षा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों का योगदान दिया. पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान मंयक 18 रन बनाकर महेश तीक्षणा का शिकार बने.
इसके बाद धवन और राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी जमाई. राजपक्षा को ब्रावो ने पवेलियन की राह दिखाई. आखिरी के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 7 गेंदों पर 19 रन कूटे, जिसके दम पर पंजाब की टीम बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल रही. यह पंजाब की इस सीजन की चौथी जीत है, जबकि छठा मैच हारने के बाद सीएसके लिए अब प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है.