शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पीटा. गुजरात से मिले 144 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 2 विकेट खोकर महज 16 ओवर में हासिल किया.
IPL 2022 प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का शेड्यूल हुआ जारी, 23 मई से होगा महिला टी-20 चैलेंज कप का आगाज
टीम की ओर से धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी केली. वहीं, भानुका राजपक्षा ने 40 रनों का योगदान दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने अंत में आकर तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 10 गेंदों पर 30 रन कूटते हुए पंजाब को इस सीजन की 5वीं जीत का स्वाद चखाया.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और साहा भी सस्ते में पवेलियन लौटे. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि, साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और 50 गेंदों पर 65 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजी में पंजाब की ओर से रबाडा ने चार विकेट अपने नाम किए. पंजाब की यह 10वें मैच में 5वीं जीत है, तो गुजरात को दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है.