गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली 16 ओवर में धमाकेदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है. सीजन की पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद अब मयंक अग्रवाल की टीम टेबल में तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, हार के बावजूद गुजरात नंबर एक की पोजीशन पर अभी भी बरकरार है.
IPL 2022 प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का शेड्यूल हुआ जारी, 23 मई से होगा महिला टी-20 चैलेंज कप का आगाज
प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है, तो तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स काबिज है. हैदराबाद चौथी पोजीशन पर बरकरार है. बैंगलोर की टीम अब छठे तो दिल्ली कैपिटल्स सातवें नंबर पर खिसक गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें स्थान पर काबिज है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो केकेआर के खिलाफ 22 रनों की पारी खेलने के बाद अब जोस बटलर के 10 मैचों में 588 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उनके ही सिर की शोभा बढ़ा रही है. वहीं, पर्पल कैप पर 10 मैचों में 19 विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल का कब्जा बरकरार है.