IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर एडम जम्पा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल की नीलामी से पहले 1.5 करोड रुपए में अपनी टीम में बनाए रखा था. उनके मैनेजर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से जम्पा के आईपीएल से हटने की पुष्टि की.
रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ जम्पा राजस्थान रॉयल्स के तीन टॉप स्पिनरों में शामिल थे. 31 साल के इस स्टार गेंदबाज ने पिछले साल इस फ्रेंचाइजी की तरफ से 6 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे.
जम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा. उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे.
IPL 2024: धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ बने चैन्नई के नए कप्तान