सांसें रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी, लेकिन आईपीएल 2022 का पहला मैच खेल रहे ओबेड मेकॉय ने पहले जैक्सन और फिर उमेश को क्लीन बोल्ड करते हुए केकेआर की पूरी पारी को 210 रनों से पर समेट दिया.
IPL 2022: Delhi Capitals के खेमे में हुआ कोरोना विस्फोट, Mitchell Marsh निकले कोविड पॉजिटिव
केकेआर की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 85 रनों की आतिशी पारी खेल, जबकि आरोन फिंच 28 गेंदों में 58 रन जड़े. उमेश यादव ने भी 9 गेंदों पर 21 रन कूटे, पर वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके.
16वें ओवर तक यह मुकाबला केकेआर के पक्ष में जाता हुई दिखाई दे रहा था, लेकिन 17वें युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 की पहली हैट्रिक लेते हुए पूरे मैच की कहानी को पलटकर रख दिया. चहल ने इस ओवर में चार विकेट झटके और वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई. लेग स्पिनर ने अपने चार ओवर में 40 रन देते हुए 5 विकेट झटके.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के इस सीजन के दूसरे शतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. बटलर ने 51 गेंदों पर 103 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 38 रन कूटे.
आखिरी के ओवरों में शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंदों में 26 रन जड़ते हुए राजस्थान को बड़े टोटल तक पहुंचाया. राजस्थान की यह चौथी जीत है, तो केकेआर ने इस सीजन की चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.
रोमांचक मैच में राजस्थान ने मारी बाजी
कोलकाता को राजस्थान ने 7 रनों से हराया
बेकार गई कप्तान श्रेयस अय्यर की 85 रनों की पारी