एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हराया. राजस्थान ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए प्वॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. बैंगलोर की पूरी टीम राजस्थान से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में महज 115 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने चार, तो अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका और टीम की ओर से सर्वाधिक 23 रन कप्तान डुप्लेसी के बल्ले से निकले.
इससे पहले, राजस्थान ने टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. टीम की ओर से रियान पराग का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने महज 31 गेंदों पर 56 रन कूटे, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 27 रनों का योगदान दिया.
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पडिक्कल और बटलर सस्ते में पवेलियन लौटे. कप्तान संजू सैमसन भी कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद हसरंगा का शिकार बने. हालांकि, आखिर के ओवरों में पराग की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. यह राजस्थान की छठी जीत है, तो बैंगलोर को इस सीजन चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है.