राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 24 रनों से पीटकर आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो की कुर्सी हासिल कर ली है. वहीं, लगातार दूसरी बड़ी हार के बाद लखनऊ की टीम अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है. राजस्थान और लखनऊ के प्वॉइंट तो 16-16 हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
भारत की झोली में पहली बार आया थॉमस कप का खिताब, गोपीचंद बोले- 'यह जीत 1983 वर्ल्ड कप से भी बड़ी'
टेबल में नंबर एक की कुर्सी पर गुजरात टाइटंस का दबदबा कायम है. गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी 10वीं जीत दर्ज की है और अब हार्दिक पांड्या की टोली के कुल 20 प्वॉइंट हैं. चौथे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, तो पांचवें पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 13 मैचों में 627 रन कूटने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेने के साथ ही वानिंदु हसरंगा से आगे निकल गए हैं और अब पर्पल कैप उनके पार लौट आई है. चहल के नाम 13 मैचों में 24 विकेट दर्ज है.