IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदने का फायदा राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में मिला है. टीम 2 प्वॉइंट और सबसे शानदार रनरेट के चलते टॉप पोजीशन पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का नाम दर्ज है.
राजस्थान ने एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को 61 रनों से हार का स्वाद चखाया. टीम की ओर कप्तान संजू सैमसन ने 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर महज 149 रन ही बना सकी.
बात अगर पर्पल और ऑरेंज कैप की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी पहले ही मैच में 88 रन बनाने के चलते ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं, पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव के सिर की शोभा बढ़ा रही है. कुलदीप ने पहले मैच में तीन विकेट झटके थे.