IPL 2022: आईपीएल 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया. इस जीत के बावजूद प्वॉइंट्स टेबल में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को कोई खास फायदा नहीं हुआ है और टीम दो मैचों में एक जीत के साथ छठे नंबर पर है. टेबल की नंबर एक कुर्सी पर राजस्थान रॉयल्स का इस मैच के भी कब्जा बना हुआ है.
रोमांच से भरे मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने सिक्स और चौका जड़कर बैंगलोर को जीत दिलाई. केकेआर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 7 विकेट गंवाकर हासिल किया. इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए केकेआर की पूरी टीम को 128 रनों पर समेटा. वानिंदु हसरंगा ने चार तो आकाश दीप ने तीन विकेट झटके.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो कोलकाता के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज हसरंगा ने कुलदीप यादव से पर्पल कैप छीन ली है. 2 मैचों में हसरंगा के नाम अब 5 विकेट दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर कोलकाता के खिलाफ महज 5 रन पर आउट होने के बावजूद भी ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के सिर की शोभा बढ़ा रही है.