आईपीएल 2023 के आगाज से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं.
इस साल 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का घमासान, पहले मैच में भिड़ेंगी धोनी और पांड्या की टीमें
जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त 2022 में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में जुटे हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बताया है कि अब भारतीय तेज गेंदबाज को सर्जरी से गुजरना होगा.जिसके चलते प्रसिद्ध कृष्णा की सुविधाएं राजस्थान को इस सीजन नहीं मिल पाएगी.