आखिरी ओवर के रोमांच में कुलदीप सेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनों से हराया. लास्ट ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप ने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया.
IPL 2022 : Virat Kohli के विकेट पर मचा बवाल, RCB के पूर्व कप्तान ने बल्ले पर निकाला गुस्सा
राजस्थान से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस 17 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद टीम की नैया को पार नहीं लगा सके. गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार तो ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले राजस्थान ने बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 36 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि अश्विन ने 28 रनों का योगदान दिया.
राजस्थान को जोस बटलर और पडिक्कल ने ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन बटलर के आउट होने के बाद टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई गई और 67 के स्कोर तक पहुंचने में टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद हेटमायर और अश्विन के बीच हुई जोरदार पार्टनरशिप के दम पर राजस्थान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. राजस्थान की चौथे मैच में तीसरी जीत है, जबकि लखनऊ को 5वें मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी है.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group.