रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से पीटने के साथ ही राजस्थान के रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. फाइनल में संजू सैमसन एंड कंपनी की टक्कर अब गुजरात टाइटंस से 29 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
IPL 2022 : 'पाकिस्तान के Babar Azam में है नंबर 1 बनने का दमखम', Dinesh Karthik ने दिया बयान
यह महज दूसरा ही मौका है जब राजस्थान ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इससे पहले साल 2008 में टीम शेन वॉर्न की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी और खिताब को भी अपने नाम किया था. राजस्थान ने लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, टीम को पहले क्वालिफायर में गुजरात के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
बैंगलोर के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में सीजन का चौथा शतक ठोकने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. बटलर 16 मैचों में अब 818 रन कूट चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ पर्पल कैप वानिंदु हसरंगा के सिर पर सज रही है. हसरंगा और चहल दोनों के नाम 26 विकेट दर्ज हैं.