टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों के बार-बार चोटिल होने पर नाराजगी जताई है और फास्ट बॉलर दीपक चाहर पर निशाना साधा है. शास्त्री ने CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की इंजरी पर चर्चा के दौरान कहा कि तेज गेंदबाजों का बार-बार चोटिल होना BCCI और फ्रेंचाइजी के लिए निराशाजनक है.
पेस अटैक को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वापसी से पहले वो पूरी तरह ठीक हो जाएं. शास्त्री ने तंज कसते हुए हुए कहा कि पिछले 3-4 वर्षों में कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जो NCA के परमानेंट रेसिडेंट्स हैं और ऐसा लगता है कि जल्द ही उन्हें रेजिडेंट परमिट मिल जाएगा. आरोप लगाते हुए पूर्व कोच बोले कि इस तरह का रवैया बिल्कुल अच्छा नहीं है और ये अनरियल लगता है. आप इतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं कि बार-बार चोटिल हो जाएं.