भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2022 को लेकर कई भविष्यवाणी कर डाली है. 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि उनके हिसाब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहेगी और इस बार आईपीएल की ट्रॉफी एक नई टीम उठाती हुई नजर आ सकती है.
पूर्व हेड कोच ने मुताबिक आरसीबी इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है और वह जाहिर तौर पर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है उसके साथ ही बैंगलोर का खेल भी शानदार होता जा रहा है.
शास्त्री के अनुसार कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मैक्सवेल किस तरह की तबाही मचा सकते हैं यह बात हर किसी को पता है. शास्त्री ने कहा कि फाफ डुप्लेसी का कप्तान होना बैंगलोर के लिए एक बोनस भी है.