भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है. शास्त्री ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सुंदर भारत के तीनों ही फॉर्मेट में सबसे धाकड़ ऑलराउंडर बनेंगे और वह टीम इंडिया का भविष्य हैं.
शास्त्री ने 'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सुंदर अभी काफी यंग हैं और उनको अपने खेल को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुंदर के शॉट्स सिलेक्शन कमाल के हैं और वह लाजवाब खिलाड़ी हैं. शास्त्री ने वॉशिंगटन को सलाह देते हुए कहा कि इस युवा ऑलराउडंर को अपने फिटनेस पर ध्यान देना होगा, ताकि वह इंजरी से दूर रह सकें.
पूर्व हेड कोच के मुताबिक सुंदर को बस शीशे के सामने खड़े होकर यह कहने की आवश्यकता है कि वह अगले तीन साल में इंडियन क्रिकेट के सबसे जबरदस्त ऑलराउंडर बनेंगे. शास्त्री ने कहा कि सुंदर के रूप में भारत को एक बेमिसाल क्रिकेटर मिल गया है.
वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल 2022 में खेली 9 पारियों में 146.38 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 8.54 की इकॉनमी से 6 विकेट भी अपने नाम किए.