आईपीएल 2022 में विराट कोहली एक नए अंदाज में नजर आएंगे. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट 8 साल बाद बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. हालांकि, नए कप्तान फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में कोहली किस पोजीशन पर बैटिंग करेंगे यह एक बड़ा सवाल है.
इस बीच, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी ओपनर के तौर पर उतरना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह टीम के बैलेंस पर भी निर्भर करेगा और मुझे नहीं पता कि उनका मध्यक्रम कैसा है. आंकड़ों के लिहाज से भी विराट को ओपनिंग पोजीशन काफी रास आती है.
पूर्व कप्तान जब आरसीबी की तरफ से ओपन करते हैं तो वह हर ओवर में लगभग 8 के करीब रन बनाते हैं और हर पांचवीं बार पर उनके बल्ले से बाउंड्री निकलती है. वहीं, मध्यक्रम में खेलते हुए कोहली हर ओवर में 6.50 के करीब रन बनाते हैं और एक बाउंड्री हासिल करने के लिए वह 12 से ज्यादा गेंदें खेलते हैं.