भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा अगर किन्हीं कारणों से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए.
IPL 2023: LSG के लिए खुशखबरी! फिट है स्कोरबोर्ड पर 250 लगवाने वाला ये धुरंधर
शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर स्थगित हुए आखिरी टेस्ट में कप्तानी के लिए कोहली को कहना चाहिए था चूंकि रोहित उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.
यह बात उन्होंने उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि रोहित के नहीं खेलने पर क्या कोहली को टीम की कप्तानी करनी चाहिए. शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भी ऐसा ही किया जाना चाहिए था.