भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक अनोखा सुझाव सामने रखा है. शास्त्री का कहना है कि टी-20 बाइलेटरल सीरीज को दरकिनार करते हुए उसकी जगह पर एक साल में दो आईपीएल करवाने पर विचार किया जाना चाहिए.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में काफी बाइलेटरल सीरीज खेली जा रही है, जिनको कोई याद नहीं रखता. शास्त्री ने सुझाव देते हुए कहा कि क्रिकेट को फुटबॉल की राह पर चलना चाहिए और टी-20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल टीमों की टक्कर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही होनी चाहिए.
पूर्व हेड कोच ने कहा कि लोग विश्व कप जीतने वालों को ही याद रखते हैं और मुझे भारत का कोच रहने के बावजूद पिछले छह-सात साल में एक भी टी-20 मैच याद नहीं है. रवि शास्त्री ने कहा कि भविष्य में एक साल में दो आईपीएल भी होते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दी थीं.