आईपीएल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ते हुए टीम की कमान अब रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी है. चार बार की चैंपियन सीएसके का नया कप्तान चुने जाने पर जडेजा का पहला रिएक्शन सामने आया है.
क्या IPL 2022 में आखिरी बार मैदान पर दिखेंगे Dhoni? CEO Kasi Viswanathan ने की पिक्चर क्लियर
जड्डू ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पाने के बाद काफी खुश हैं और धोनी द्वारा बनाई गई विरासत को आगे लेकर जाने का प्रयास करेंगे. सीएसके के नए कप्तान के अनुसार वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि माही अभी भी मैदान पर उनके साथ होंगे और वह हर वक्त पर उनकी मदद ले पाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई को 26 मार्च को केकेआर से भिड़ना है.