IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को अभी तक CSK फैंस द्वारा महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें प्यार से 'थाला' कहा जाता है या सुरेश रैना, जिन्हें 'चिन्ना थाला' के नाम से जाना जाता है, जैसा कोई उपनाम नहीं मिला है. जडेजा को लगता है कि अब समय आ गया है कि फैंस उन्हें कोई उपनाम दें.
केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लेने के बाद जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान जडेजा से उनके निकनेम को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में जडेजा ने कहा, 'मेरा टाइटल अभी तक वेरीफाई नहीं हुआ है उम्मीद है कि वो मुझे एक निकनेम देंगे.'
बता दें कि रवींद्र जडेजा आईपीएल इतिहास में 1000 से अधिक रन, 100 से अधिक विकेट और अब 100 कैच वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
जडेजा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा इस ट्रैक पर अपनी गेंदबाजी का आनंद लेता हूं. मैं उम्मीद कर रहा था कि गेंद थोड़ी पकड़ लेगी और अगर आप सही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं तो इससे आपको मदद मिलती है. मेहमान टीमों को व्यवस्थित होने और योजना बनाने में समय लगता है.'