IPL 2024: आईपीएल 2024 के 22 वें मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में गौर करने वाली बात ये रही कि धोनी भी बैटिंग के लिए उतरे थे. लेकिन, धोनी के बल्लेबाजी पर उतरने से पहले जडेजा ने ऐसी हरकत की जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.
दरअसल, धोनी के बैटिंग पर जाने से पहले जेडजा ने चेपॉक स्टेडियम में मौजूद फैंस के मज़े ले लिए और शिवम दुबे के आउट होने के बाद खुद नंबर 5 पर बैटिंग करने जाने लगे. जिससे चेपॉक स्टेडियम में बवाल मच गया. लेकिन फिर तुरंत जडेजा वापस चले गए और इसके बाद धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर आए.
धोनी को बल्लेबाजी करने आता देख पूरा क्राउड जोर-जोर से उनके नाम के नारे लगाने लगता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि जडेजा ने ये हरकत सिर्फ फैंस के साथ मजा लेने के लिए की थी.
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने एक बार इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि वो जब भी धोनी से पहले बैटिंग के लिए जाते हैं, तो फैंस उनके आउट होने की मांग करने लगते हैं. इसी की चलते जडेजा ने फैंस के मजे लिए होंगे.
IPL 2024: 'धोनी की तरह मेरा निकनेम अभी वेरीफाई नहीं हुआ है', मैच के बाद बोले रवींद्र जडेजा