आईपीएल 2024 में बल्ले से तहलका मचाने वाले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की. दरअसल, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली ने अपना 29वां रन पूरा करते ही आईपीएल में अपने 8 हजार रन भी पूरे किए.
कोहली आईपीएल के इतिहास में 8 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 गेंद में 33 रन की पारी खेली.
कोहली ने आईपीएल में अब तक खेले गए 252 मैचों की 244 पारियों में 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.67 और स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है. कोहली ने इन रनों को बनाने के दौरान आठ शतक और 55 अर्धशतक भी जड़े हैं. जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 705 चौके और 272 छक्के भी निकले हैं. कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन (6769) हैं, जिनके आरसीबी के पूर्व कप्तान से 1235 रन कम हैं.
IPL 2024 Eliminator, RCB vs RR: दिनेश कार्तिक Out या Not Out? थर्ड अंपयार के फैसले पर हुआ बड़ा विवाद
बता दें कि कोहली आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 का रहा है. जबकि इसमें उन्होंने 2 शतक और 5 फिफ्टी भी लगाई हैं.