IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस अहम मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा चिंता के कारण फ्रेंचाइजी को मैच शुरू होने से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा है.
विराट कोहली की सुरक्षा को लेकर चिंता के चलते आरसीबी को अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा. आरसीबी को बुधवार को एलिमिनेटर से पहले मंगलवार को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में अभ्यास करना था, लेकिन वह तय कार्यक्रम के साथ आगे नहीं बढ़ सका.
आनंदबाजार पत्रिका के अनुसार, सुरक्षा खतरे के कारण फ्रेंचाइजी ने रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच की पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित नहीं की. रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात पुलिस ने संकेत दिया कि अभ्यास सत्र और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का मुख्य कारण विराट की सुरक्षा थी.
पुलिस ने कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधि के संदेह में अहमदाबाद से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी बेंगलुरु और राजस्थान को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है.
IPL 2024: '26 मई को पर्पल लहर चाहिए', Gautam Gambhir ने फैंस से की खास अपील
पुलिस अधिकारी विजय सिंघा ज्वाला ने कहा, 'अहमदाबाद पहुंचने के बाद विराट कोहली को इसके बारे में पता चला. वो देश का खजाना हैं और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'