IPL 2024: आईपीएल 2024 के बीच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के चोटिल सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की जगह तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है. कॉनवे को फरवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बायें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था. इसके बाद उन्होंने इसकी सर्जरी कराई थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वह पूरा सीजन नहीं खेल सकेंगे.
कॉनवे का आईपीएल से बाहर होना सीएसके लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन सीएसके की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे. 32 साल के इस खिलाड़ी ने 2023 आईपीएल में 16 मैचों में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए थे. इसके अलावा 2023 के फाइनल में वे 25 गेंद में 47 रन बनाकर प्लेयर आफ द मैच भी रहे थे.
IPL: 'ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है', रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जताई चिंता
रिचर्ड ग्लीसन पहली बार आईपीएल खेलेंगे, जिन्हें चेन्नई ने बेसप्राइज 50 लाख रूपये में खरीदा है. वह इंग्लैंड के लिये छह टी20 मैचों में 8.90 की इकॉनॉमी से नौ विकेट ले चुके हैं. उनके इस छोटे से करियर की खास बात यह है कि अपने करियर की शुरुआती 8 गेंद में ग्लीसन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट झटके थे.