आईपीएल 2022 की शुरुआत से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. पोंटिंग ने कहा कि उनको भरोसा है कि पंत बतौर कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा जैसी कामयाबी हासिल करने में सफल रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के अनुसार पंत और रोहित में काफी समानताएं हैं और उनके मुताबिक आईपीएल में पंत की यात्रा भी रोहित जैसी ही होगी. पोंटिंग के मुताबिक पंत आने वाले सालों में भारत की कप्तानी भी करते नजर आएंगे.
अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को पिछले सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उनके अगुवाई में दिल्ली ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी पंत के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है. दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से 27 मार्च को भिड़ना है.