Rinku Singh In Maldives: IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर हारी हुई बाजी जीताने वाले रिंकू सिंह पूरे सीजन सुर्खियों में रहे थे. अब रिंकू सिंह चिल करने यानी छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बीच समंदर में शर्टलेस इमेज में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. मालदीव में छुट्टी मना रहे रिंकू के एब्स ने सबका ध्यान खींचा.
IPL 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस सीजन रिंकू सिंह 14 मैचों में 474 रन बनाए. बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और इसको लेकर वो काफी गंभीर हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि इस सीजन वह ओवरऑल नौवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ये भी देखें: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ WTC Final से बाहर