दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर ध्यान खींचा है. इस पारी के दौरान पंत के बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले. ऋषभ ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए ये विस्फोटक पारी खेली है जिसने कहीं ना कहीं भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्कवॉड का चयन होना अभी बाकी है. रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल करेगा इसको लेकर अटकलें लग रही हैं ऐसे में पंत ने लगभग-लगभग अपनी इस पारी से सभी अटकलों पर विराम देने का काम किया है.
ऋषभ पंत ने टूर्नामेंट के पिछले कुछ मैचों में अपनी लय हासिल कर ली है. गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धि ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पक्की ही समझिए. ऐसे शानदार फॉर्म के बाद उनको चयनकर्ता मौका जरूर देंगे. इस खिलाड़ी ने चयनकर्ता के दरवाजे को खटखटाया नहीं बल्कि सारे दरवाजे तोड़ दिए हैं.'
पंत को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था जिसके बाद उन्होंने कहा, 'हर दिन जब मैं बीच में होता हूं, तो बेहतर महसूस करता हूं. मैदान पर हर घंटा मायने रखता है, मुझे मैदान पर रहना पसंद है. मैं अपना 100% देने की कोशिश करता हूं और यह जरूरी है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैच में पहला छक्का मुझे खेल में आत्मविश्वास देता है. जितना अधिक समय मैं बीच में बिताता हूं, उतना ही बेहतर महसूस करता हूं.'