जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को युवा बल्लेबाज रियान पराग की आंधी देखने को मिली, जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. जिन दिल्ली के गेंदबाजों के सामने संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज फेल रहे, उन गेंदबाजों के आगे पराग ने रनों की बारिश करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली.
उनकी पारी की अब स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर तारीफ की है. सूर्यकुमार ने लिखा, 'कुछ हफ्ते पहले एनसीए में एक लड़के से मुलाकात हुई. वह थोड़ी परेशानी में दिख रहा था. लेकिन उसने यहां अपनी रिकवरी पर पूरे फोकस और अनुशासन के साथ काम किया. मुझे वहां के एक कोच से यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक बदला हुआ लड़का है. रियान पराग 2.0. जरा संभल कर.'
बता दें कि रियान ने शुरुआत में थोड़ा समय लिया, लेकिन सेट होने के बाद मैदान के चारों ओर रन बटोरे. उनकी टीम आठ ओवर के बाद 38 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रियान ने रविचंद्रन अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 54 और पांचवें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल के साथ 23 गेंद में 52 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई.