भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को नहीं भूल पाए हैं. रोहित अभी बिल्कुल भी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि 2025 और 2027 में होने वाले आईसीसी के अगले इवेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. रोहित बेशक 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन वह पारंपरिक वनडे क्रिकेट को ज्यादा महत्व देते हैं और अभी भी वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.
IPL 2024: दिनेश कार्तिक के साथ रोहित शर्मा ने की मस्ती, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
उन्होंने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' के यूट्यूब चैट शो में कहा, 'मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ और सालों तक इसे जारी रखने के बारे में सोच रहा हूं. मैं वास्तव में वह वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. 50 ओवर का वर्ल्ड कप ही असली वर्ल्ड कप है. हम 50 ओवर का खेल देखकर बड़े हुए हैं. 2025 में लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा. उम्मीद है, हम वहां पहुंचेंगे.'
इस बातचीत में रोहित ने अहमदाबाद में घरेलू जमीं पर वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार की यादें ताजा कर दीं. इस टूर्नामेंट में भारत एक चैम्पियन टीम की तरह खेला, लेकिन फाइनल में हार गया.
उस मैच को याद करते हुए रोहित ने कहा, 'जब हमने सेमीफाइनल जीता, तो मैंने सोचा कि हम उस जीत से केवल एक कदम दूर थे. मैंने सोचा था कि वह कौन सी चीज है जो हमें वह फाइनल हरवा सकती है. ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में उस समय कुछ भी नहीं आया.' रोहित ने स्वीकार किया कि यह भारतीय टीम के लिए बस एक बुरा दिन था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया.