IPL 2024: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वे इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फैन नहीं है, क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट की किसी भी तरह से मदद नहीं करने वाला है. रोहित ने इसके पीछे की वजह बताते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ियों के करियर पर पड़ रहे नकरातमक प्रभाव का होना बताया.
रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई बातचीत में कहा, 'मैं इंपैक्ट नियम का बड़ा फैन नहीं हूं. यह नियम ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है. शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है न कि 12 खिलाड़ियों द्वारा. आप इसके द्वारा लोगों के लिए खेल को मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं.'
IPL 2024: 'अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है...', गुजरात टाइटंस को हराने के बाद कुछ ऐसा बोले ऋषभ पंत