रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैन्स के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरुआती मुकाबलों में खेलते नजर नहीं आएंगे.
मैक्सवेल अपनी शादी के चलते टूर्नामेंट के कुछ मैचों में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बता दें कि कंगारू क्रिकेटर की शादी भारतीय मूल की विनी रमन के साथ मार्च के आखिर में होनी है. मैक्सवेल अपनी शादी की वजह से पाकिस्तान का दौरा भी मिस करेंगे. उन्होंने 'फॉक्स क्रिकेट' के साथ बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
वहीं, पाकिस्तान दौरे के चलते वॉर्नर, कमिंस, मिचेल मार्श, स्टोयनिस और हेजलवुड भी आईपीएल के शुरुआती मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे.