दिनेश कार्तिक के टॉप क्लास शो के बाद जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया. बैंगलोर से मिले 190 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 7 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी.
IPL 2022 LSG VS MI : लखनऊ ने बढ़ाया मुंबई की पहली जीत का इंतजार, केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी
टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि कप्तान पंत ने 34 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन तो सिराज ने दो विकेट झटके.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए. टीम की ओर से दिनेश कार्तिक ने एकबार फिर तूफानी पारी खेलते हुए महज 34 गेंदों में 66 रन ठोके.
वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 34 बॉलों का सामना करते हुए 55 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने डुप्लेसी, अनुज और कोहली का विकेट महज 40 के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और जोरदार अर्धशतक जड़ा.
मैक्सवेल की पारी का अंत कुलदीप यादव ने किया. मुश्किल में दिख रही बैंगलोर की पारी को एकबार फिर दिनेश कार्तिक ने संभाला और शाहबाज अहमद के साथ मिलकर 97 रनों की पार्टनरशिप जमाई. जिसके दम पर बैंगलोर की टीम 5 विकेट खोकर 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. आरसीबी की यह इस सीजन की चौथी जीत है, तो दिल्ली को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है.
बैंगलोर को मिली सीजन की चौथी जीत
दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया
कार्तिक ने बनाए 66 रन, तो हेजलवुड ने झटके तीन विकेट