आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया. आरसीबी से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के सुपर जायंट्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सके.
टीम की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 30 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, हर्षल पटेल के खाते में भी दो विकेट आए.
इससे पहले बैंगलोर ने टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 64 गेंदों में 96 रनों की आतिशी पारी खेली. आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनुज रावत महज 4 रन बनाकर चमीरा का शिकार बने. इसके ठीक अगली ही बॉल पर चमीरा ने कोहली को भी बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.
मैक्सवेल ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, पर उनकी 11 गेंदों में खेली गई 23 रनों की पारी का अंत क्रुणाल ने कर दिया. इसके बाद डुप्लेसी ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर 70 रनों की पार्टनरशिप जमाई. जिसके दम पर बैंगलोर बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. यह आरसीबी की इस सीजन की पांचवीं जीत है, तो लखनऊ को तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा है.
Disclaimer: Editorji is a part of the Sanjiv Goenka-owned RPSG group