दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जल्द ही आईपीएल में वापसी करते नजर आएंगे. आरसीबी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. डिविलियर्स हाल ही में बेंगलुरु में थे, जिससे आरसीबी में उनकी वापसी की अटकलें तेज हो गईं. डिविलियर्स ने 3 नवंबर को फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैं यहां अगले साल के आईपीएल के लिए आरसीबी के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए हूं.'
वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एक झटके में पूरी सिलेक्शन कमिटी का पत्ता साफ
बता दें कि डिविलियर्स ने 2008 से 2021 तक 184 आईपीएल मैच खेले. इसमें उन्होंने 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए. उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से टीम के लिए तीन शतक और 40 फिफ्टी जड़ी. बता दें कि आरसीबी ने अगले सीजन के लिए अपने अधिकांश बड़े नामों को बरकरार रखा है.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड एकमात्र बड़ा नाम है जिसे फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड को टीम ने बरकरार रखा है.