आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने नए कप्तान का ऐलान 12 मार्च को कर सकती है. आरसीबी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की है और माना जा रहा है कि टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए अपनी नई जर्सी भी जल्द ही लॉन्च करेगी.
IPL 2022: माही की टीम में आया आयरलैंड का यह खतरनाक गेंदबाज, CSK के बल्लेबाजों को करेगा तैयार
रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लेन मैक्सवेल या फिर फाफ डुप्लेसी में से किसी एक को आईपीएल 2022 के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. पिछले सीजन टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली को फिर से कैप्टन बनाने पर बैंगलोर विचार नहीं कर रही है.
आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि कोहली को अब इस रोल के बारे में फिर से नहीं सोचना चाहिए और आगे की तरफ बढ़ना चाहिए.