हवा में लहरता यह बल्ला बड़ी राहत की खबर लेकर आया है. राहत सिर्फ विराट कोहली के लिए नहीं हैं बल्कि उनके तमाम फैन्स के लिए भी है, जो आईपीएल 2022 में अबतक हुए 9 मैच में टकटकी लगाए टीवी सेटों से चिपके रहते थे कि आज तो कोहली का विराट बल्ला बोलेगा और हर उनका हीरो आलोचक के मुंह पर ताला लगाएगा. तो उस लंबे इंतजार को कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खत्म किया है और उनके बल्ले से निकली आईपीएल 2022 की पहली फिफ्टी का गवाह बना है ब्रेबॉर्न का मैदान.
IPL 2022 LSG vs PBKS : नवाबों के आगे किंग्स फेल, लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हराया
लगातार फ्लॉप होने की हताशा, निराशा और उठ रहे लाखों सवालों का जवाब देने का दबाव लेकर विराट गुजरात के खिलाफ भी मैदान पर उतरे. लेकिन, इस बार आरसीबी के पूर्व कप्तान की अप्रोच अलग थी, खेल अलग था और रनों का सूखा खत्म करने की चाहत अलग थी. विराट पहली ही गेंद से लय में दिखाई दिए और शमी को दो चौके लगाकर अपने इनिंग का आगाज किया.
कोहली इस पारी के दौरान किसी भी हड़बड़ी में नहीं दिखाई दिए और उन्होंने एक को दो में तब्दील किया और हर खराब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाया. कोहली ने अपने आईपीएल करियर की 43वां अर्धशतक जमाया. यह फिफ्टी भले ही ताबड़तोड़ नहीं थी और इसको पूरा करने में कोहली ने 45 गेंदें खेलीं, लेकिन इस पारी के दौरान लगाए गए 6 चौके और एक जोरदार सिक्स में वो आत्मविश्वास था जिसके लिए विराट लंबे समय से तरस रहे थे.
109 के स्ट्राइक रेट से कोहली 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, पर उनके बल्ले से निकली इस पारी ने साबित कर दिया है कि लाख असफलता के बावजूद विराट ने इस जंग में हार नहीं मानी है और देर से सही पर इस 22 गज की पिच पर फिर से उनकी बादशाहत के दिन जल्द लौटने वाले हैं.