एकतफा मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को पीटने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए आरसीबी की टीम यह उम्मीद करनी होगी कि अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के हाथों हार जाए.
निकहत जरीन ने बढ़ाया देश का मान, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रचा इतिहास
दिल्ली अगर रोहित की पलटन को पीटने में सफल रहती है तो पंत की सेना प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी और बैंगलोर को घर लौटना होगा. हालांकि, बैंगलोर की जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का इस सीजन सफर खत्म हो चुका है.
राजथान रॉयल्स अगर अपने आखिरी लीग मैच में मामलूी अंतर से हार का सामना भी करती है तो भी वह प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी. हालांकि, राजस्थान की जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स को नुकसान होगा और वह टेबल में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक जाएंगे. टॉप टू पोजीशन पर रहने वाली टीम पहले क्वालिफायर में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो 13 मैचों में 627 रन कूटने वाले जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है. वहीं, गुजरात के खिलाफ एक विकेट निकालने के साथ ही वानिंदु हसरंगा ने युजवेंद्र चहल से फिर से पर्पल कैप छीन ली है. हसरंगा के नाम अब 24 विकेट हो गए हैं.