गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली यह 8 विकेट की जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई मायनों में खास है. इस जीत के साथ ही जहां आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार है, तो लंबे समय बाद वानखेड़े के मैदान पर कोहली अपने विराट अंदाज में दिखाई दिए. गुजरात से मिले 169 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने बेहद आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LSG vs KKR: Rahul और de Kock ने चकनाचूर किए IPL के कई बड़े रिकॉर्ड्स, डीवाई पाटिल में रचा गया इतिहास
टीम की ओर से कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 73 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि फाफ डुप्लेसी ने 44 रन जड़े. कोहली लंबे समय बाद फॉर्म में दिखे और उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए. आखिरी के ओवरों में मैक्सवेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 40 रन कूटते हुए बैंगलोर को इस सीजन की 8वीं जीत दिलाई.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए. टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 68 रन जड़े और वह नाबाद लौटे. वहीं, डेविड मिलर ने 34 तो साहा ने 31 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके, जबकि एक-एक विकेट हसरंगा और मैक्सवेल के हाथ लगा.