रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप चार में एंट्री कर ली है. 11 मैचों के बाद आरसीबी के अब 12 प्वॉइंट हो गए हैं. वहीं, हार के साथ सीएसके की प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है.
Wriddhiman Saha से बदसलूकी करने की मिली पत्रकार Boria Majumdar को सजा, BCCI ने लगाया दो साल का बैन
टेबल में नंबर एक की पोजीशन पर अभी भी गुजरात टाइटंस का कब्जा है. दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है, जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर काबिज है. पांचवीं पोजीशन पर सनराइजर्स हैदराबाद का कब्जा है, तो छठे नंबर पर पंजाब किंग्स मौजूद है. चेन्नई 10 मैचों में 6 प्वॉइंट के साथ 9वें नंबर पर है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो केकेआर के खिलाफ 22 रनों की पारी खेलने के बाद अब जोस बटलर के 10 मैचों में 588 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उनके ही सिर की शोभा बढ़ा रही है. वहीं, पर्पल कैप पर 10 मैचों में 19 विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल का कब्जा बरकरार है.